UPSC RANK – 04 AISHWARYA VERMA Marksheet || IAS AISHWARYA VERMA Marksheet | onlystudy insurance

UPSC RANK - 04 AISHWARYA VERMA Marksheet || IAS AISHWARYA VERMA Marksheet
Spread The Love And Share This Post In These Platforms

UPSC Result 2021: उज्जैन के ऐश्वर्य वर्मा ने हासिल की चौथी रैंक

 

ऐश्वर्य को सीएम शिवराज ने भी ट्वीट कर उज्ज्वल भविष्य की बधाई शुभकामनाएं दी हैं. ऐश्वर्य की यूं देखे तो 4TH रैंक है. ऐश्वर्य से पहले टॉप 1 में श्रुति शर्मा, टॉप 2 में अंकिता अग्रवाल और टॉप 3 में गामिनी सिंगला रही हैं.

सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2021 के अंतिम परिणामों की घोषणा संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सोमवार, 30 मई 2022 को कर दी गई। सीएसई 2021 में प्रदर्शन के आधार पर आयोग ने कुल 685 उम्मीदवारों की नियुक्ति हेतु अनशंसा करते हुए इन उम्मीदवारों की वरीयता के अनुसार सूची जारी की। इस सूची में चौथा स्थान (ऑल इंडिया रैंक-AIR 4) ऐश्वर्य वर्मा (रोल नंबर 5401266) को मिला। ऐश्वर्य पुरुष उम्मीदवारों पहले स्थान पर हैं, जबकि उनसे पहले के तीनों स्थानों पर महिला उम्मीदवारों ने सफलता दर्ज की है –

  • पहला स्थान AIR 1 श्रुति शर्मा (रोल नंबर 0803237),
  • दूसरा स्थान AIR 2 अंकिता अग्रवाल (रोल नंबर 0611497)
  • और तीसरा स्थान AIR 3 गामिनी सिंगला (रोल नंबर 3524519)।

Aishwarya Verma has bagged the fourth all India rank in the UPSC Civil Services Exam 2021 by scoring a total of 1039 marks out of a maximum of 2025

UPSC Topper 2021 Background
NameAishwarya Verma
Civil Service Exam2021
All India Rank4
Number of Attempts4
Optional SubjectGeography
NativeUjjain, Madhya Pradesh
EducationB.Tech in Electrical Engineering

 

Aishwarya Verma UPSC Marks

 

Following is the marks information about Aishwarya Verma:

Aishwarya Verma Marks Information UPSC CSE Exam, 2021
Roll No.5401266
Written Total860
Personality Test/ Interview Total179
Final Total1039
Rank4

 

UPSC Topper Aishwarya Verma Marksheet

Aishwarya Verma has secured 1039 marks out of 2025 marks which comprise 860 marks in the CSE (Main) written exam and 179 marks in the Personality Test, also known as the interview in general.

This is a very good score in the Civil Services Examination which is regarded as the toughest exam to crack, and Aishwarya Verma has managed to not only crack it but also get an All India Rank 4 which is really commendable.

 

Aishwarya Verma UPSC Booklist

  • Indian Polity by M. Laxmikanth
  • A Brief History of Modern India by Spectrum
  • Ancient India by RS Sharma
  • Indian Art and Culture by Nitin Singhania
  • India’s Struggle for Independence by Bipan Chandra
  • Certificate Physical and Human Geography by GC Leong
  • Sri Ram IAS Notes for Economics
  • VisionIAS’s Mains 365 for International Relations
  • Economic Survey
  • NCERT Books

UPSC 4th Topper Aishwarya Verma studied NCERT books for a basic understanding of different concepts and topics included in the syllabus of the Civil Services Examination. NCERT Textbooks of Class VI, VII, VIII, IX, X, XI, XII History, Geography, Economics, Polity and other subjects are very helpful in the preparation for a wide variety of competitive exams.

Apart from the NCERTs, Aishwarya Verma then went through all the standard books for UPSC preparation, read them thoroughly and made his own notes for revision. Aishwarya Verma’s UPSC preparation strategy has been centred around revisions as many times as you can because this exam demands a depth of knowledge.

मध्य प्रदेश से इसमें महाकाल की नगरी उज्जैन का नाम भी चमका है. यहां के ऐश्वर्य वर्मा ने पुरुषों में टॉप किया है. उनकी ऑल इंडिया 4 रैंक है. पहले तीन स्थानों पर लड़कियों ने बाजी मारी है. जानिए महाकाल की नगरी का नाम रोशन करने वाले ऐश्वर्य वर्मा के बारे में. कौन है ऐश्वर्य जिन्हें सीएम शिवराज ने भी ट्वीट कर बधाई दी है.

यूपीएससी ने अपने सिविल सर्विस 2021 MAINS के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. परिणामों की बात करें तो पुरुषों में टॉप किया है बाबा महाकाल की नगरी में रहने वाले ऐश्वर्य वर्मा ने. वैसे उनकी चौथी रैंक है. ऐश्वर्य को सीएम शिवराज ने भी ट्वीट कर उज्ज्वल भविष्य की बधाई शुभकामनाएं दी हैं. ऐश्वर्य की यूं देखे तो 4TH रैंक है. ऐश्वर्य से पहले टॉप 1 में श्रुति शर्मा, टॉप 2 में अंकिता अग्रवाल और टॉप 3 में गामिनी सिंगला रही हैं.

बाबा महाकाल की कृपा

ऐश्वर्य वर्मा ने अपनी सफलता के पीछे अपने परिवार और दोस्तों को श्रेय दिया है. इस वक्त वो उत्तर प्रदेश के बरेली में अपनी फैमिली के साथ हैं. उज्जैन उनका होम टाउन है. ऐश्वर्य ने कहा मेरा ये चौथा अटेम्प्ट था और सब बाबा महाकाल के आशीर्वाद है.

मैं 10 से 12 दिन में बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन आऊंगा.

जानिए ऐश्वर्य के बारे में

ऐश्वर्य वर्मा से चर्चा में उन्होंने बताया कि वे अभी बरेली में फैमिली के साथ है. उनके पिता बैंक ऑफ बड़ोदा में सर्विस करते हैं. उनका ट्रांसफर होता रहता है. ऐश्वर्य ने बताया उनका होम टाउन उज्जैन है. जहां वे महानंद नगर में रहते हैं. उज्जैन, नीमच और कटनी में उनकी स्कूली शिक्षा हुई. उसके बाद कॉलेज की पढ़ाई के लिए पंथ नगर उत्तराखण्ड के एक कॉलेज में एडमिशन लिया और वहां से बी.टेक इलेक्ट्रिकल की पढ़ाई की. 2017 में पास आउट हुए.

दिल्ली में की UPSC की तैयारी

इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद ऐश्वर्य सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए 2017 में दिल्ली चले गए. उन्होंने 2021 की यूपीएससी परीक्षा में सफलता पाई. अपनी सफलता का श्रेय वो अपने माता पिता और तीन दोस्तों अमित कन्नौज, कृष्णा मोहन सिंह और ललित को देते हैं. ऐश्वर्य बताते है कि उनके दोस्त उन्हें हर पल सप्पोर्ट करते रहे.

जल्द आएंगे उज्जैन

ऐश्वर्य ने संदेश दिया कि हमारी लाइफ में दोस्तों का रोल बहुत अहम होता है. ज्यादा दोस्त नहीं लेकिन 3 से 4 दोस्त भी आपके हैं तो आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं. बाकी बाबा महाकाल का साथ था. ऐश्वर्य ने कहा वे जल्द ही बाबा का आशीर्वाद लेने उज्जैन आएंगे.

कोविड में नही मानी हार!

ऐश्वर्य ने कहा मुझे कोविड के समय दिल्ली छोड़ना पड़ा लेकिन मैंने अपनी पढ़ाई जारी रखी. हार नहीं मानी. कभी दिल्ली तो कभी बरेली तो कभी उज्जैन अपने होम टाउन में रहकर पढ़ाई की. उसी का ये नतीजा है कि आज में आईएस बन पाया हूं.

सीएम शिवराज ने दी बधाई

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 में लड़कों में टॉप और लिस्ट में चतुर्थ स्थान पाने वाले ऐश्वर्य को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बधाई औऱ शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट किया मध्य प्रदेश के उज्जैन के श्री ऐश्वर्य वर्मा ने मध्यप्रदेश को गौरवान्वित किया है. मेरी बहुत-बहुत बधाइयां और शुभकामनाएं

 

Topper Marksheets 2021 ( Latest Year )

 

UPSC RANK – 01   SHRUTI SHARMA Download Marksheet PDF
UPSC RANK – 02  ANKITA AGARWAL Download Marksheet PDF
UPSC RANK – 03  GAMINI SINGLA Download Marksheet PDF
UPSC RANK – 04  AISHWARYA VERMA Download Marksheet PDF
UPSC RANK – 05  UTKARSH DWIVEDI Download Marksheet PDF
UPSC RANK – 06  YAKSH CHAUDHARY  Download Marksheet PDF
UPSC RANK – 07  SAMYAK S JAINDownload Marksheet PDF
UPSC RANK – 08 ISHITA RATHI Download Marksheet PDF
UPSC RANK – 09 PREETAM KUMARDownload Marksheet PDF
UPSC RANK – 10  HARKEERAT SINGHDownload Marksheet PDF

 

5/5 - (1 vote)

Spread The Love And Share This Post In These Platforms

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *