UPSC RANK – 05 UTKARSH DWIVEDI Marksheet || IAS 05 UTKARSH DWIVEDI Marksheet

UPSC RANK - 05 UTKARSH DWIVEDI Marksheet || IAS 05 UTKARSH DWIVEDI Marksheet
Spread The Love And Share This Post In These Platforms

UPSC RANK – 05  UTKARSH DWIVEDI Marksheet

 

इंदौर के उत्कर्ष द्विवेदी ने साकार किया नाना-नानी का सपना, इतने प्रयास के बाद यूपीएससी में मिली 5वीं रैंक

Utkarsh Dwivedi’s Success

  • Utkarsh Dwivedi has started the preparation for the IAS exam while he was doing his graduation. 
  • He prepared for UPSC and appeared twice for the IAS Interview. He scored 160 marks in the interview for UPSC 2019 and 157 marks in the 2020 interview. Go through the UPSC Civil Services Final Results on the linked page.
  • He cleared UPSC in his 3rd attempt and secured 5th rank. 

The 1st rank holder of UPSC Toppers list is Shruti Sharma, immediately followed by Ankita Agrawal, Gamini Singla and Aishwarya Verma the 2nd, 3rd and 4th rank holders respectively.

 

UPSC Topper 2021 Background
NameUtkarsh Dwivedi
Civil Service Exam 2021
All India Rank 5
Number of Attempts3
Age 
Optional Subject International Relations
Native Indore, Originally from Lucknow, Uttar Pradesh
EducationGraduation in Mechanical Engineering from VIT, Vellore

 

इंदौर के उत्कर्ष द्विवेदी ने साकार किया नाना-नानी का सपना, इतने प्रयास के बाद यूपीएससी में मिली 5वीं रैंक

नाना नानी के कहा था तुम्हे बड़ा होकर अफसर बनना है. उन्हीं के सपने को साकार किया है इंदौर के उत्कर्ष द्विवेदी ने. उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में तीसरे अटेम्प्ट में 5वीं रैंक हासिल किया है. मूलरूप से लखनऊ के रहने वाले उत्कर्ष की स्कूली शिक्षा डीपीएस इंदौर से हुई है.

 

उत्कर्ष द्विवेदी का परिवार

दरअसल यूपीएससी की सिविल सर्विसेस परीक्षा 2021 के फाइनल रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिए गए. इसमें इंदौर के उत्कर्ष द्विवेदी ने 5वीं रैंक हासिल की है. उत्कर्ष द्विवेदी इंदौर के एबी रोड़ स्थित शालीमार टाउनशिप में रहते हैं. वो मूल रूप से लखनऊ के निवासी हैं. वो पिछले 12 साल से अपने परिवार के साथ इंदौर में ही रह रहे हैं. उत्कर्ष के पिता जगदीश प्रसाद बिस्किट बनाने वाली कंपनी पार्ले प्रोडक्ट के इंदौर प्लांट में सीनियर एरिया मैनेजर के रूप में काम करते हैं.

उत्कर्ष के पिता ने बताया की वह उत्कर्ष की इस उपलब्धि से बहुत खुश हैं. उत्कर्ष की बचपन से पढ़ाई लिखाई में रुचि रही है. उत्कर्ष की स्कूली शिक्षा डीपीएस इंदौर से पूरी हुई है. उन्होंने 2019 में VIT वेल्लूर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक किया है. उन्होंने बताया कि यह उत्कर्ष का UPSC एग्जाम का तीसरा प्रयास था. इसमें उन्होंने सफलता हासिल की है. 

नाना-नानी ने क्या सपना दिखाया था

 

उनके पिता ने बताया कि उत्कर्ष जब 6वीं क्लॉस में थे तो वो अपने नाना-नानी कर घर जाता था. उस वक्त जब नाना व नानी जिस डिपार्टमेंट में काम करते थे. वहां पर डीएम निरीक्षण करने आया करते थे. यह देखकर उनकी नानी ने उत्कर्ष से कहा था कि तुम्हें आगे चलकर ऐसा ही बड़ा अफसर बनना है. तब से ही उत्कर्ष ने अपना सपना तय कर लिया था कि बड़े होकर बड़ा अफसर बनना है. अब आईएएस बनकर उनका सपना पूरा कर लिया है. उत्कर्ष अभी पारिवारिक मित्रों के साथ हरिद्वार गए हुए हैं.

बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सोमवार को सिविल सेवा परीक्षा, 2021 के परिणाम घोषित कर दिए. जिसमे इंदौर के युवाओं का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी रहा है. बेहतरीन रैंक पाकर चमकने वाले सितारों में चार इंदौर से हैं. इनमें तीन लड़कियां हैं. 

 

2 बार हुए इंटरव्‍यू में फेल, तीसरी बार में मिली AIR 5, अयोध्‍या के उत्‍कर्ष ने बताए सफलता के अचूक मंत्र! 

 

टॉपर्स की लिस्‍ट में शामिल हैं ऑल इंडिया रैंक 5 होल्‍डर उत्‍कर्ष द्विवेदी. उत्‍कर्ष आयोध्‍या, उत्‍तर प्रदेश के रहने वाले हैं. 

 

पीएससी सिविल सर्विस एग्‍जाम का रिजल्‍ट 30 मई को जारी कर दिया गया है. इस वर्ष कुल 685 उम्‍मीदवार क्‍वालिफाई किए गए हैं. टॉपर्स की लिस्‍ट में शामिल हैं … 

 

पूरी तैयारी के दौरान आपके टॉप 3 मोटिवेशन क्या थे?

जवाब-  सफल उम्मीदवारों को देखना और उनसे प्रेरित होना.

 

Topper Marksheets 2021 ( Latest Year )

 

UPSC RANK – 01   SHRUTI SHARMA Download Marksheet PDF
UPSC RANK – 02  ANKITA AGARWAL Download Marksheet PDF
UPSC RANK – 03  GAMINI SINGLA Download Marksheet PDF
UPSC RANK – 04  AISHWARYA VERMA Download Marksheet PDF
UPSC RANK – 05  UTKARSH DWIVEDI Download Marksheet PDF
UPSC RANK – 06  YAKSH CHAUDHARY  Download Marksheet PDF
UPSC RANK – 07  SAMYAK S JAINDownload Marksheet PDF
UPSC RANK – 08 ISHITA RATHI Download Marksheet PDF
UPSC RANK – 09 PREETAM KUMARDownload Marksheet PDF
UPSC RANK – 10  HARKEERAT SINGHDownload Marksheet PDF

 

5/5 - (1 vote)

Spread The Love And Share This Post In These Platforms

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *