UPSC Topper Ravi Kumar Sihag | UPSC की तैयारी कैसे करे | How To Prepare For UPSC | IAS Ravi Detail

Spread The Love And Share This Post In These Platforms

Ravi Kumar Sihag : हिंदी ​मीडियम के रवि सिहाग ने 3 बार पास की UPSC, बहन ने बताया कामयाबी का राज

IAS व IPS सरीखे अफसर बनने के लिए हर साल लाखों अभ्यर्थी UPSC की सिविल सेवा परीक्षा में भाग्य आजमाते हैं। इनमें हजार से भी कम अभ्यर्थी सफल हो पाते हैं। इन हजार में हिंदी मीडियम के सफल अभ्यर्थियों की संख्या गिनती की होती है।

रवि कुमार सिहाग हिंदी माध्यम के टॉपरयूपीएससी में 17वीं रैंक तक टॉपर्स अंग्रेजी माध्यम के अभ्यर्थी हैं। जबकि हिंदी माध्यम से टॉप करने वाले 18वें नंबर पर रवि कुमार सिहाग (बिश्नोई) हैं। मतलब रवि ​कुमार सिहाग ने ऑल इंडिया तो 18वीं रैंक पाई है, परंतु हिंदी माध्यम से इनकी रैंक नंबर एक है। ये यूपीएससी परीक्षा पास करने की हैट्रिक बना चुके हैं। चार प्रयासों में से तीन बार सफल रहे हैं। वो भी हिंदी माध्यम से।

रवि कुमार सिहाग के परिजनों का इंटरव्यूवन इंडिया हिंदी से बातचीत में आईएएस रवि कुमार बिश्नोई के पिता रामकुमार सिहाग व बड़ी बहन रवीना सिहाग ने उनकी सक्सेस स्टोरी बयां की। इन्होंने बताया कि रवि सिहाग उनके परिवार व गांव से पहला आईएएस है। फिलहाल रवि कुमार पुणे में ट्रेनिंग पर है। पूरा परिवार उनके घर लौटने का इंतजार व स्वागत की शानदार तैयारियां कर रहा है।

आईएएस रवि कुमार सिहाग का परिवार व जीवन परिचय

पूरा नाम – रवि कुमार सिहाग

रैंक – AIR -18 यूपीएससी 2021
जन्मदिन – 2 नवंबर 1995
गांव – चक 3बीएएम, विजयनगर, श्रीगंगानगर राजस्थान
पिता – रामकुमार सिहाग बिश्नोई, किसान
माता – विमला देवी, हाउसवाइफ
बड़ी बहन – 1. पूनम सिहाग, हाउसवाइफ
2. रवीना सिहाग, अंग्रेजी टीचर, सूरतगढ़ ब्लॉक
3. कोमल सिहाग, कृषि पर्यवेक्षक, रायसिंह नगर

यूपीएससी टॉपर रवि कुमार सिहाग की शिक्षा- रवीना सिहाग ने बताया कि उनका छोटा भाई रवि कुमार सिहाग अभी अविवाहित है। सातवीं तक की पढ़ाई पैतृक गांव 3 बीएएम विजयनगर श्रीगंगानगर के मनमोहन सर के स्कूल सरस्वती विद्या मंदिर से की।- 11वीं कक्षा की पढ़ाई अनूपगढ़ के शारदा स्कूल और 12वीं विजयनगर के न्यू आफ सीनियर सैकंडरी स्कूल से की। बीए अनूपगढ़ के शारदा कॉलेज से की।- कॉलेज की पढ़ाई के बाद रवि कुमार सिहाग ने साल 2016 में एक साल तक यूपीएससी की तैयारी की और चार बार परीक्षा दी।

रवि कुमार सिहाग के यूपीएससी में प्रयासपहला प्रयाससाल 2018 में 337वीं रैंक व भारतीय रक्षा लेखा सेवा (IDAS) कैडर मिला

दूसरा प्रयाससाल 2019 में 317वीं रैंक व भारतीय रेल यातायात सेवा (IRTS) कैडर मिलातीसरा प्रयाससाल 2020 में मुख्य परीक्षा भी पास नहीं कर पाएचौथा प्रयाससाल 2021 में 18वीं रैंक पाई। हिंदी माध्यम के टॉपर बने।

UPSC Topper Ravi Kumar Sihag | UPSC की तैयारी कैसे करे | How To Prepare For UPSC | IAS Ravi Detail

यूपीएससी 2021 में 685 ने मारी बाजीयूपीएससी ने 30 मई को ही सिवि​ल सेवा परीक्षा 2021 का अंतिम रिजल्ट जारी किया है, जिसमें कुल 685 अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण किया गया है। इनमें 244 जनरल, 73 ईडब्ल्यूएस, 203 ओबीसी, 105 एससी और 60 एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थी हैं। देश में यूपी के बिजनौर की श्रृति शर्मा ने टॉप किया है। जबकि पश्चिम बंगाल की अंकिता अग्रवाल ने दूसरा और हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के नैना देवी की गामिनी सिंगला ने तीसरे स्थान पाया है।

बचपन से होनहार रहा भाईरवीना सिहाग ने बताया कि उनका भाई बचपन से ही होनहार रहा है। बड़ी बहन पूनम सिहाग हमें पढ़ाया करती थीं। मैंने देखा है कि भाई रवि पढ़ाई तरीके से करता था। वह सारी चीजों को मिक्स करने की बजाय टॉपिक वाइज पढ़ने में ज्यादा भरोसा करता था। अभी वो पुणे में आईआरटीएस की ट्रेनिंग पर है। जल्द ही घर लौटेगा।

रवि सिहाग को मिला आईएएस कैडरबता दें कि यूपीएससी सिवि‍ल सेवा परीक्षा 2021 पास करने वालों को इसी माह कैडर अलॉट किए गए हैं। रवि कुमार सिहाग आईएएस बने हैं। इस पर राजस्‍थान कैडर के आईपीएस दिनेश एमएन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि ‘ सिविल सेवा परीक्षा में 18वीं रैंक हासिल करने और 2021 बैच के आईएएस में सिलेक्शन होने पर रवि कुमार सिहाग को बधाई। गंगानगर के एक किसान के इस युवा बेटे को बधाई, जिसने हिंदी माध्यम में IAS परीक्षा उत्तीर्ण की, उसकी कहानी अधिक युवाओं को अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करे। उनके करियर और भविष्य के लिए शुभकामनाएं’

Rate this post

Spread The Love And Share This Post In These Platforms

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *