World Geography 50 + One Liner & Fact Most Important Questions Answer in Hindi & English #upsc #statepsc #ssc #chsl

Spread The Love And Share This Post In These Platforms

World Geography One Liner ( 7 Continents ) English & Hindi upsc

World Geography One Liner ( 7 Continents ) Hindi


एशिया महाद्वीप 🌍

  • ✨ यह मुख्य रूप से पूर्वी और उत्तरी गोलार्धों में स्थित है।
  • ✨ भमध्य रेखा, कर्क रेखा और उत्तरी ध्रुववृत्त इसके माध्यम से गुजरती है।
  • ✨ यह पूर्व में प्रशांत महासागर, दक्षिण में हिन्द महासागर और उत्तर में आर्कटिक महासागर से घिरा है।
  • ✨ इसे लाल सागर और स्वेज़ नहर अफ्रीका महाद्वीप से अलग करती है।
  • ✨ इसे बर्लिंग जलसंधि उत्तर अमेरिका से अलग करती है।
  • ✨ महत्वपूर्ण प्रायद्वीप: अरब प्रायद्वीप, भारत-चीनी प्रायद्वीप और दक्कन प्रायद्वीप
  • ✨ अरब प्रायद्वीप विश्व का सबसे बड़ा प्रायद्वीप है।
  • ✨ महत्वपूर्ण द्वीप समूहों: अंडमान निकोबार, इंडोनेशिया, फिलीपींस और जापान।.
  • ✨ यहाँ फिलीपींस द्वीप समूह के पास विश्व का सबसे गहरा सागरीय गर्त प्रशांत महासागर में मेरियाना गर्त है।
  • ✨ यहाँ विश्व का सबसे ऊँचा पठार है, जिसकी ऊँचाई 4,875 मीटर है। इसी कारण से पामीर को ‘विश्व की छत’ (Roof of the World) कहते हैं।
  • ✨ यह विश्व की सबसे पुरानी सभ्यताओं का जन्मस्थान है, अर्थात सिंधु घाटी सभ्यता, मेसोपोटामिया और चीनी सभ्यता।
  • ✨ पर्वत श्रृंखलाएं: हिंदुकुश, ज़ग्रोस, हिमालय, काराकोरम, कुनलुन और टीएन शान

एशिया महाद्वीप 🌍

#statepsc #ssc #chsl #railway #upsssc #geographyquiz #geographyoneliner onlystudyos.com #onlystudyos #onlystudyoscom

🌎 अफ्रीका


  • ✨अफ्रीका दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा महाद्वीप है।
  • ✨इस महाद्वीप का कुल क्षेत्रफल 20.20% है।
  • ✨अफ्रीका का सबसे बड़ा देश अल्जीरिया है।
  • ✨इस महाद्वीप का सबसे छोटा देश मेओटी है।
  • ✨इस महाद्वीप की सबसे लम्बी नदी नील है।
  • ✨अफ्रीका महाद्वीप का सबसे ऊँचा पर्वत माउंट किलीमंजारो (5895 मी) है।
  • ✨अफ्रीका महाद्वीप की सबसे बड़ी झील विक्टोरिया है।
  • ✨इस महाद्वीप पर कुल 54 देश हैं।
  • ✨इस महाद्वीप का सबसे गहरा बिन्दु असाई झील (156 मी) है।
  • ✨अफ्रीका का 1/3 हिस्सा मरुस्थल है।
  • ✨यहां की मात्र 10% भूमि ही कृषि योग्य है।
  • ✨हीरे व सोने के उत्पादन में अफ्रीका सबसे ऊपर है।

🌎 अफ्रीका

#statepsc #ssc #chsl #railway #upsssc #geographyquiz #geographyoneliner onlystudyos.com #onlystudyos #onlystudyoscom

🌍 दक्षिणी अमेरिका

  • ✨ इस महाद्वीप में, वेनेजुएला में कैरो नदी पर स्थित ‘एंजिल’ नामक झरना विश्व का सबसे ऊँचा झरना हैं.
  • ✨ दक्षिणी अमेरिका में चिली-अर्जेंटीना सीमा पर विश्व का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी ओजेस डेल सलाडो (6868 मी.) एण्डीज पर्वतमाला में स्थित हैं.
  • ✨ दक्षिणी अमेरिका का ब्राजील विश्व में सार्वधिक कॉफ़ी उत्पादित करने वाला देश हैं.
  • ✨ दक्षिणी अमेरिका का ब्राजील विश्व में सार्वधिक सोयाबीन उत्पादक देश हैं. इसका दूसरा स्थान हैं.
  • ✨ दक्षिण अमेरिका के वनों से रबड़, सिनकोना, चंदन, कार्नोबा आदि वस्तुएँ प्राप्त होती हैं.
  • ✨ दक्षिणी अमेरिका के अर्जेंटीना में विस्तृत घास के मैदान को ‘पम्पास’ कहते हैं.
  • ✨ बराजील का सान्टोस बंदरगाह कॉफ़ी बंदरगाह के नाम से जाना जाता हैं.
  • ✨ दक्षिणी अमेरिका का सार्वधिक मछली पकड़ने वाला देश पेरू हैं.
  • ✨ पम्पास को अर्जेन्टीना का हृदय कहते हैं.
  • ✨ चकीकामाता ताँबा खान दक्षिण अमेरिका के एण्डीज पर्वत पर 3000 मी. की ऊँचाई पर हैं.
  • ✨ एण्डीज पर्वत की सबसे ऊँची चोटी ‘एकांकागुआ’ (6960 मी. उंचाई) हैं.
  • ✨ एण्डीज विश्व की सबसे लम्बी पर्वतमाला हैं.
  • ✨ दक्षिणी अमेरिका में सर्वाधिक नगरीकृत देश उरुग्वे हैं.

🌍 दक्षिणी अमेरिका

#statepsc #ssc #chsl #railway #upsssc #geographyquiz #geographyoneliner onlystudyos.com #onlystudyos #onlystudyoscom

🌍 यूरोप

  • ✨ यराल और काकेशश पर्वत एशिया महाद्वीप को यूरोप से पृथक करता है
    यूरोप (Europe) महाद्वीप में 46 देश है |
  • ✨ यह विश्व का सबसे नगरीकृत महाद्वीप है |
  • ✨ यरोप (Europe) को प्रायद्वीपो का प्रायद्वीप भी कहा जाता है |
  • ✨ यरोप महाद्वीप क्षेत्रफल की दृष्टि से ऑस्ट्रेलिया को छोडकर अन्य सभी महाद्वीपों से छोटा है
  • ✨ यरोप महाद्वीप (Europe)उत्तर में उत्तरी ध्रुव सागर ,दक्षिण में भूमध्य सागर एवं काला सागर तथा पश्चिम में अंध महासागर से घिरा है |
  • ✨ यरोप (Europe) का सर्वोच्च शिखर एलबुर्ज (5642 मीटर) रूस में स्थित है | आल्पस की सबसे ऊँची छोटी माउंट ब्लैक फ्रांस में है |
  • ✨ यरोप (Europe) की सबसे लम्बी नदी वोल्गा नदी (3687 किमी ) है | इसे डॉन नदी में मिला दिया गया है | इससे काला सागर से होकर समुद्री जहाज महाद्वीप के भीतरी भागो में जाने लगे है |
  • ✨ यरोप महाद्वीप का सबसे बड़ा नगर लन्दन है जो टेम्स नदी के तट पर बसा है
    फ्रांस की राजधानी पेरिस है जो सीन नदी के तट पर बसा है |
  • ✨ यह विश्व का सुंदर नगर माना जाता है इसे फैशन की नगरी भी माना जाता है.

🌍 यूरोप

🌍 ऑस्ट्रेलिया

  • ✨ ‘ऑस्ट्रेलिया’ (Australia) शब्द की उत्पत्ति लैटिन शब्द ‘ऑस्ट्रलिज़’ (Australis) से हुई है, जिसका अर्थ है – दक्षिणी (Southern).
  • ✨ ऑस्ट्रेलिया एकमात्र ऐसा स्थान है, जो एक साथ एक महाद्वीप, द्वीप और राष्ट्र है.
  • ✨ ऑस्ट्रेलिया दुनिया का सबसे छोटा महाद्वीप है और सबसे बड़ा द्वीप है.
  • ✨ ऑस्ट्रेलिया का दो तिहाई हिस्सा पठारी है, जिसे ‘वेस्टर्न पठार’ कहा जाता है. यहाँ अत्यंत कम वर्षा होती है.
  • ✨ ऑस्ट्रेलिया का पूर्वी हिस्सा केप यार्क से तस्मानिया द्वीप तक उच्च भूमि की श्रृंखला से ढका है, जो ‘ग्रेट डिविज़निंग रेंज’ के नाम से जाना जाता है.
  • ✨ ऑस्ट्रेलिया के मूल-निवासी अंग्रेजों के आने के लगभग 65,000 वर्ष पहले से यहाँ निवास कर रहे थे.
  • ✨ 26 जनवरी 1788 को अंग्रेजों ने ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला उपनिवेश स्थापित किया. आज भी यह दिन ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय दिन (Australia’s National Day) के रूप में मनाया जाता है.
  • ✨बरिटिश यात्री मैथ्यू फ्लिंडर्स (Matthew Flinders) ने 1804 में इस महाद्वीप के लिए Terra Australia नाम प्रस्तावित किया था, जो कालांतर में वर्तमान में प्रयुक्त नाम Australia बना.

🌍 ऑस्ट्रेलिया

🌍 अटार्कटिका

  • ✨ अटार्कटिका की 98% भाग बर्फ से ढकी हुई है जिसको बर्फ शीट कहते हैं । बर्फ शीट की औसत मोटाई 2-5 कि.मी है।
  • ✨ इस महाद्वीप पर कोई तटीय मैदान नहीं है और केवल 2% हिस्सा गर्मियों में बर्फ मुक्त हो जाता है।
  • ✨ अटार्कटिका की पामर प्रायद्वीप जो कुछ हद तक बर्फ मुक्त है।
  • ✨ इसे ‘गतिशील या सक्रिय महाद्वीप’ के रूप में जाना जाता है क्योंकि अंटार्कटिका का आकार मौसम के परिवर्तन के साथ बदलता है।
  • ✨ विदा अंटार्कटिका की खारे पानी का झील है जो 19 मीटर मोटी बर्फ से ढकी हुई है। इसकी लवणता मृत सागर के बराबर है।
  • ✨ रानी मौड रेंज महाद्वीप को भागों में विभाजित करती है। यहाँ व्यापक कोयला भंडार शामिल हैं।
  • ✨ माउंट विंसन मासिफ अंटार्कटिका की सबसे ऊंची चोटी है।
  • ✨ माउंट एरेबस अंटार्कटिका का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी है।
  • ✨ यहाँ 22 मार्च से 23 सितंबर तक सूर्योदय नहीं होता है और यह 24 सितंबर और 21 मार्च के बीच यहाँ सूर्यास्त नहीं होता है।
  • ✨ वनस्पति: लाइकेन और मोस यहाँ की मुख्य वनस्पति हैं।
  • ✨ पगुइन जो प्रसिद्ध उड़ानहीन पक्षी है इसी महाद्वीप पर पायी जाती है।

🌍 अटार्कटिका


ये Study Material आपको कैसा लगा जरूर बताए, Suggestion जरूर दे 🙏🙏

World Geography One Liner ( 7 Continents ) English

Asia

  • 1.It is mainly located in the Eastern and Northern Hemispheres.
  • 2.The equator, the Tropic of Cancer and the North Pole pass through it.
  • 3.It is bounded by the Pacific Ocean in the east, the Indian Ocean in the south and the Arctic Ocean in the north.
  • 4. The Red Sea and the Suez Canal separate it from the continent of Africa.
  • 5. The Burling Strait separates it from North America.
  • 6. Important Peninsulas: Arabian Peninsula, Indo-Chinese Peninsula and Deccan Peninsula
  • 7.The Arabian Peninsula is the largest peninsula in the world.
  • 8.Important island groups: Andaman and Nicobar, Indonesia, Philippines and Japan.
  • 9.The world’s deepest ocean trench is the Mariana Trench in the Pacific Ocean near the Philippines Islands.
  • 10. Here is the highest plateau in the world, whose height is 4,875 meters. For this reason the Pamirs are called the ‘Roof of the World’.
  • 11.It is the birthplace of the world’s oldest civilizations, that is, the Indus Valley Civilization, Mesopotamia and the Chinese Civilization.
  • 12.Mountain ranges: Hindukush, Zagros, Himalaya, Karakoram, Kunlun and Tien Shan

AFRICA

  • 1.Africa is the second largest continent in the world.
  • 2.The total area of this continent is 20.20%.
  • 3.Algeria is the largest country in Africa.
  • 4.Meoti is the smallest country on this continent.
  • 5.The longest river of this continent is the Nile.
  • 6.Mount Kilimanjaro (5895 m) is the highest mountain on the continent of Africa.
  • 7.The largest lake in the continent of Africa is Victoria.
  • 8. There are total 54 countries on this continent.
  • 9. The deepest point of this continent is Asai Lake (156 m).
  • 10. 1/3 of Africa is desert.
  • 11. Only 10% of the land here is cultivable.
  • 12. Africa tops in the production of diamonds and gold.

South Africa

  • 1.In this continent, the waterfall named ‘Angel’ located on the Cairo River in Venezuela is the world’s highest waterfall.
  • 2.The world’s highest volcano Ojes del Salado (6868 m) is located in the Andes ranges on the Chile-Argentina border in South America.
  • 3. Brazil of South America is the largest coffee producing country in the world.
  • 4. Brazil of South America is the largest soybean producing country in the world. Its second place.
  • 5. Things like rubber, cinchona, sandalwood, carnoba etc. are obtained from the forests of South America.
  • 6. The wide grassland in Argentina of South America is called ‘Pampas’.
  • 7. The Santos port of Brazil is known as the Coffee Port.
  • 8. Peru is the largest fishing country of South America.
  • 9. The pampas is called the heart of Argentina.
  • 10. Chukamata Copper Mine 3000 m on the Andes Mountains of South America. are at the height of.
  • 11. The highest peak of the Andes Mountains is ‘Aconcagua’ (6960 m height).
  • 12.The Andes are the longest mountain range in the world.
  • 13. Uruguay is the most urbanized country in South America.

Europe

  • 1.The Ural and Caucasus Mountains separate the continent of Asia from Europe
    2.There are 46 countries in the continent of Europe.
  • 3. It is the world’s most urbanized continent.
  • 4.Europe is also called peninsula of peninsulas.
  • 5. Europe continent is smaller than all other continents except Australia in terms of area
  • 6. The continent of Europe is bounded by the North Pole Sea in the north, the Mediterranean Sea and the Black Sea in the south and the Atlantic Ocean in the west.
  • 7. The highest peak of Europe, Elburj (5642 m) is located in Russia. Mount Black, the highest mountain of the Alps, is in France.
  • 8. The longest river in Europe is the Volga River (3687 km). It has been merged with the Don River. Due to this, sea ships have started going to the interior parts of the continent through the Black Sea.
  • 9. The largest city in the continent of Europe is London, which is situated on the banks of the river Thames.
    The capital of France is Paris, which is situated on the banks of the Seine River.
  • 10. It is considered to be the beautiful city of the world, it is also considered as the city of fashion.

Australia

  • 1.The word ‘Australia’ is derived from the Latin word ‘Australis’, which means – Southern.
  • 2.Australia is the only place that is simultaneously a continent, island and nation.
  • 3. Australia is the world’s smallest continent and the largest island.
  • 4. Two-thirds of Australia is plateau, which is called ‘Western Plateau’. There is very little rainfall here.
  • 5. The eastern part of Australia is covered by a chain of highlands from Cape York to the island of Tasmania, which is known as the ‘Great Dividing Range’.
  • 6. The natives of Australia were living here for about 65,000 years before the arrival of the British.
  • 7.On 26 January 1788, the British established their first colony in Australia. Even today this day is celebrated as Australia’s National Day.
  • 8. The British traveler Matthew Flinders proposed the name Terra Australia for the continent in 1804, which later became the current name Australia.

Antarctica

  • 1.98% of Antarctica is covered by ice which is called ice sheet. The average thickness of the ice sheet is 2-5 km.
  • 2.There is no coastal plain on this continent and only 2% becomes ice-free in summer.
  • 3.The Palmer Peninsula of Antarctica which is somewhat ice-free.
  • 4.It is known as a ‘dynamic or active continent’ because the size of Antarctica changes with the change of seasons.
  • 5. Vida is a salt water lake in Antarctica which is covered with 19 meters thick ice. Its salinity is comparable to that of the Dead Sea.
  • 6. The Queen Maud Range divides the continent into parts. It contains extensive coal deposits.
  • 7. Mount Vinson Massif is the highest peak in Antarctica.
  • 8. Mount Erebus is the only active volcano in Antarctica.
  • 9. There is no sunrise here from 22 March to 23 September and it is not sunset here between 24 September and 21 March.
  • 10. Vegetation: Lichens and mosses are the main vegetation here.
  • 11. Penguin which is a famous flightless bird is found on this continent.


Which Continent Is Missing 🤔 Let me Know in Comment Box.

तो आशा करते हैं आपको जो यहां पर सेवेन कॉन्टिनेंट्स के बारे में जानकारी दी गई है बहुत अच्छी लगी होगी आप सभी चीजें अच्छे से समझ में होंगी तो ऐसे हम लोग आप लोगों को सभी प्रकार की सभी ग्रंथ के लिए नॉलेज प्रोवाइड करते रहेंगे साथ में डेली क्विज भी होता है डेली करंट अफेयर भी प्रोवाइड किया जाता है तो आप लोग दिल्ली हमारे इस साइट पर आते रहे और इन सभी चीजों का लाभ उठाते रहे हैं और हमारी साइट है इस पर आपको फ्यूचर में सभी प्रकार की सभी जानकारी स्टडी मैटेरियल फ्री ऑफ कॉस्ट प्रोवाइड किया जाएगा और उसका जो टाइम है दिल सुबह शाम दोपहर को भी कोई रोता है और जो टॉपिक होता है वह आपको पहले बता दिया जाता है और यह ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि किसी एक टारगेटेड एग्जाम के लिए कुछ और टेस्ट होते हैं एग्जाम के लिए होते हैं और सबसे बड़ी बात यह बिल्कुल फ्री हो तो एक भी नहीं किया जाता जाते हैं जो कि आप नहीं मिलेंगे को काफी ग्रुप से जहां पर आपको चीजें की जाती हैं जहां पर आपको चीजें मिलती हैं उन्हीं सभी चीजों को हम लोग प्रयास कर रहे हैं कि आप लोग बिल्कुल फ्री दिया जाए जैसा कि आप देख सकते हैं जो सात महाद्वीप हैं उनके बारे में हमने चीजों को अच्छे से आपको बताया है आप स्क्रीनशॉट ले सकते हैं आप पढ़ सकते हैं और सबसे बड़ी बात यह भी है कि हमारे वेबसाइट पर हिंदी मीडियम के छात्रों के लिए हिंदी के इंग्लिश मीडियम के छात्रों को एक सही तरीके से कर रहे हैं आशा करते हैं आप आज हमारा ही पोस्ट है आपको अच्छा लगा होगा तो ऐसे स्टडी मैटेरियल देने के लिए आप लोग हमारे साथ जुड़े रहिए और अच्छे से पढ़ाई करते रहे किसी प्रकार की बातें कर सकते हैं अपने प्रॉब्लम सकते हैं और हमारी टीम आपके लिए लगी हुई है .

So hope that you would have liked the information given here about Seven Continents, if you understand all the things very well, then we will continue to provide you people with knowledge for all types of texts together with Daily Quiz is also there, daily current affairs are also provided, so you people keep visiting our site and taking advantage of all these things and our site is on this you will get all kinds of information in future study material free of cost. It will be provided and the time that one’s heart cries even in the morning and afternoon and the topic which is there is told to you first and it is not at all like there are some other tests for any one targeted exam. And the biggest thing is that it is absolutely free, then not even a single one is done which you will not get from a lot of groups where things are done to you, where you get things, we are trying to do all those things. that you guys are given absolutely free as you can see which are the seven continents about them We have told you things very well, you can take screenshots, you can read and the biggest thing is also that our website for Hindi medium students, we hope that English medium students of Hindi are doing it in a right way. Yes, you are our post today, you must have liked it, so to give such study material, you guys stay connected with us and keep studying well, you can talk about your problems and our team is engaged for you.

अगर आप Geography का Test देना चाहते है तो दे सकते है Test नीचे है 👇

0%
0 votes, 0 avg
2198
Created on

Geography Quiz

Geography Test

Start Test 

1 / 50

Category: Geography Quiz

निम्नलिखित में से किस ग्रह का रंग लाल रंग का है?
Which of the following planets has a reddish

2 / 50

Category: Geography Quiz

निम्नलिखित में से कौन ग्लोब पर अपने वास्तविक आकार में दिखाया गया है?
Which of the following are shown on the globe in their true size?

3 / 50

Category: Geography Quiz

ग्लोब क्या है?
What is a globe?

4 / 50

Category: Geography Quiz

विभिन्न पैटर्न बनाने वाले _______ के समूह को तारामंडल कहा जाता है
A group of _______ forming various patterns is called

5 / 50

Category: Geography Quiz

ग्रहों का अपना _________ नहीं होता है।
The Planets don’t have __________ of their own.

6 / 50

Category: Geography Quiz

निम्नलिखित में से कौन एक प्राकृतिक उपग्रह है?
Which of the following is a natural satellite?

7 / 50

Category: Geography Quiz

____ हमारी पृथ्वी का निकटतम खगोलीय पिंड है।
____ is the closest celestial body to our earth.

8 / 50

Category: Geography Quiz

पृथ्वी को नीला ग्रह क्यों कहा जाता है?
Why is the earth called as Blue Planet?

9 / 50

Category: Geography Quiz

सभी ग्रह सूर्य के चारों ओर एक
All the planets move around the sun in an _________ में घूमते हैं

10 / 50

Category: Geography Quiz

सभी ग्रह सूर्य के चारों ओर एक
All the planets move around the sun in an _________ में घूमते हैं

11 / 50

Category: Geography Quiz

पृथ्वी के सबसे निकट का तारा कौन सा है
Which is the nearest star to the earth

12 / 50

Category: Geography Quiz

ब्रह्मांड का सबसे चमकीला ग्रह कौन सा है?
Which is the brightest planet in the universe?

13 / 50

Category: Geography Quiz

चंद्रमा बड़ा दिखाई देता है क्योंकि
Moon appears big because

14 / 50

Category: Geography Quiz

दिन में तारे दिखाई नहीं देते हैं, क्योंकि
The Stars are not visible during the day because

15 / 50

Category: Geography Quiz

चंद्रमा का परिक्रमण काल ​​कितना
What is the orbital period of

16 / 50

Category: Geography Quiz

चन्द्रमा किस प्रकार चमकता है
How does the moon shine

17 / 50

Category: Geography Quiz

स्थल मंडल से तात्पर्य है -
Land circle means -

18 / 50

Category: Geography Quiz

स्वेस ने पृथ्वी के आंतरिक भाग को तीन भोगो में बांटा था | उनके विभाजन में नही है -
Sweden divided the interior of the earth into three parts. Not in their division -

19 / 50

Category: Geography Quiz

पृथ्वी के केंद्र में पाया जाने वाला चुम्बकीय पदार्थ है -
The magnetic material found in the center of the earth is

20 / 50

Category: Geography Quiz

पृथ्वी की तीन संकेंद्री परतों में ऊपर से दूरी परत का नाम क्या है ?
What is the name of the distance layer from the top of the three concentric layers of the Earth?

21 / 50

Category: Geography Quiz

पृथ्वी की सबसे ऊपरी परत के लिए सर्वप्रथम 'सियाल' (SiAl) शब्द का प्रयोग किसने किया ?
Who first used the word 'SiAl' for the topmost layer of the earth?

22 / 50

Category: Geography Quiz

पृथ्वी के किस भाग में निकेल और लोहा की प्रधानता है ?
In which part of the earth is nickel and iron predominant?

23 / 50

Category: Geography Quiz

भूपृष्ठ की किस परत में बैसाल्ट चट्टानों की अधिकता है ?
In which layer of the Earth's surface basalt rocks are present?

24 / 50

Category: Geography Quiz

निम्नलिखित में से कौन - सा कथन सत्य है ?
Which of the following statement is true?

25 / 50

Category: Geography Quiz

पृथ्वी के धरातल से केंद्र की ओर निम्नलिखित का सही क्रम क्या होगा ? I. सीमा II. सियाल III. निफे
What will be the correct sequence of the following from the surface of the earth to the center? I. Limit II. Seal III. nife

26 / 50

Category: Geography Quiz

सियाल सीमा और निफे के रूप में भूगर्भ का विभाजन किसके द्वारा किया गया है ?

27 / 50

Category: Geography Quiz

पृथ्वी की आंतरिक संरचना के सम्बन्ध में सर्वाधिक महत्वपूर्ण जानकारी का स्त्रोत क्या है ?
What is the source of the most important information regarding the internal structure of the Earth?

28 / 50

Category: Uncategorized

क्षुधित पाषाण' (Hungry stones) के रचयिता कौन हैं?
Who is the author of 'Hungry stones

29 / 50

Category: Uncategorized

विश्व इतिहास की झलक' (Glimpses of World History) के रचयिता है -
The author of 'Glimpses of World History' is -

30 / 50

Category: Uncategorized

क्षुधित पाषाण' (Hungry stones) के रचयिता कौन हैं?
Who is the author of 'Hungry stones

31 / 50

Category: Uncategorized

प्रेम पचीसी' के रचनाकार हैं
The creator of 'Prem Pachisi' is

32 / 50

Category: Uncategorized

चित्रा' उपन्यास किसके द्वारा लिखा गया है?
Who wrote the novel 'Chitra'?

33 / 50

Category: Uncategorized

देवदास' उपन्यास के रचनाकार हैं
The author of the novel 'Devdas' is

34 / 50

Category: Uncategorized

भारत के राष्ट्रीय ध्वज का डिजाइन किसने तैयार किया था
Who designed the national flag of India?

35 / 50

Category: Uncategorized

किसने 1898 ई० में बनारस में सेंट्रल हिन्दू कॉलेज स्थापित किया था, जो बाद में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय का केन्द्र बन गया ?
Who established the Central Hindu College at Banaras in 1898, which later became the center of the Banaras Hindu University?

36 / 50

Category: Uncategorized

नई दिल्ली शहर के रूपांकन में कौन शामिल था?
Who was involved in the design of the city of New Delhi?

37 / 50

Category: Uncategorized

किस गवर्नर के कार्यकाल के दौरान 1921 ई० में कलकत्ता में विक्टोरिया मेमोरियल हॉल का निर्माण कार्य पूरा हुआ ?
During the tenure of which governor was the construction of Victoria Memorial Hall completed in Calcutta in 1921?

38 / 50

Category: Uncategorized

भारत की शासन व्यवस्था में पहली बार प्रतिनिधि एवं लोकप्रिय तत्व को समाविष्ट करने का प्रयास किस माध्यम से किया गया था?
Through which medium an attempt was made to incorporate representative and popular element in the governance system of India for the first time?

39 / 50

Category: Uncategorized

निम्नलिखित में से कौन-सी कृति रवीन्द्रनाथ
Which of the following is not a work of Rabindranath Tagore? की नहीं है

40 / 50

Category: Uncategorized

दिल्ली में केन्द्रीय सचिवालय के उत्तरी और दक्षिणी खण्डों का वास्तुविद् कौन था
Who was the architect of the northern and southern divisions of the Central Secretariat in Delh

41 / 50

Category: Uncategorized

भारत का राष्ट्रीय पंचांग किस संवत् पर आधारित हैं ?
On which year is the national calendar of India based?

42 / 50

Category: Uncategorized

हमारा राष्ट्रीय गीत–'वंदे मातरम्'–कहाँ से संकलित है ?

Where is our national song- 'Vande Mataram'-compiled?

43 / 50

Category: Uncategorized

प्रथम भारतीय नोबल पुरस्कार विजेता थे
The first Indian Nobel laureate was

44 / 50

Category: Uncategorized

भारत की संविधान सभा किसके अनुसार गठित की गई ?
According to which the Constituent Assembly of India was constituted?

45 / 50

Category: Uncategorized

बंगाल की एशियाटिक सोसायटी (1784 में स्थापित) के प्रवर्तक थे
The originator of the Asiatic Society of Bengal (founded in 1784) was

46 / 50

Category: Uncategorized

लाइफ डिवाइन' पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
Who is the author of the book 'Life Divine'?

47 / 50

Category: Uncategorized

भूदान आंदोलन किसने प्रारंभ किया था?
Who started the Bhoodan movement

48 / 50

Category: Uncategorized

आनंदमठ' के लेखक कौन हैं?
Who is the author of 'Anandmath'?

49 / 50

Category: History Quiz

सूर वंश के हिन्दू प्रधानमंत्री हेमू पहले रेवाड़ी के बाजार में नमक बेचा करता था मगर वह बहुत प्रतिभासम्पन्न था। उसने अपने जीवन में लड़ी गयी 24 लड़ाइयों में से 22की जीता था। हेमू ने किस उपलक्ष्य में 'विक्रमादित्य' की उपाधि धारण की ?

Hemu, the Hindu Prime Minister of the Sur dynasty, used to sell salt in the market of Rewari earlier, but he was very talented. He won 22 of the 24 battles he had fought in his life. On which occasion Hemu assumed the title of 'Vikramaditya'?

50 / 50

Category: History Quiz

अकबर के संरक्षक बैरम खाँ का पतन कब हुआ ?

When did Akbar's mentor Bairam Khan fall?

Your score is

The average score is 48%

0%

Rate this post

Spread The Love And Share This Post In These Platforms

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *